हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय सिंगर पिछले 10 दिनों से पीलिया से ग्रसित थे, उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
Published: undefined
राजू पंजाबी अपने हरियाणवी गाने 'देसी-देसी ना बोला कर छोरी रे' से सुर्खियों में आए थे। स्वास्थ्य में सुधार के बाद, उन्हें पहले छुट्टी दी गई थी। लेकिन, हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों पहले राजू पंजाबी ने अपना आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' रिलीज किया था।
Published: undefined
उन्होंने मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम किया था। परिवार के एक सदस्य ने कहा, "उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined