हालात

किसानों में उभरे गुस्से से घबराई हरियाणा सरकार, 22 में से 15 जिलों में इंटरनेट सेवा की बंद

हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए इंटरनेट सवा बंदी की गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़) और मोबाइल नेटवर्क पर सभी डोंगल सेवाओं को 30 जनवरी, 2021 शाम 5 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की अवधि अगले 24 घंटे यानी 30 जनवरी शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है।

Published: undefined

इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएनएल (हरियाणा अधिकार क्षेत्र) सहित हरियाणा की सभी टेलिकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Published: undefined

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने और क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति इन आदेशों के उल्लंघन का दोषी पाया जाएगा तो वह संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।

Published: undefined

ऐसा माना जा रहा कि दिल्‍ली के गाजीपुर बार्डर पर जिस तरह से प्रशासन की ज्‍यादती के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उससे सरकार परेशान है। इस एक वीडियो ने किसान आंदोलन में जान फूंक दी है। रातों-रात जिस तरह हरियाणा में खाप पंचायतों ने आपात बैठकें बुलाईं और सुबह होने तक लोग बड़ी तादाद में गाजीपुर बार्डर पहुंच भी गए, उससे सरकार की योजना ध्‍वस्‍त होती नजर आ रही है। तस्‍वीर एकदम पलट गई है और हजारों ट्रैक्‍टरों के साथ लोग सिलसिलेवार तरीके से दिल्‍ली कूच कर गए हैं या तैयारी में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया