हरियाणा सरकार ने यह फैसला कर लिया है कि लॉकडाउन पार्ट-2 में प्रदेश को तीन जोन में बांटा जाएगा। कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट बने गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह को मिलाकर रेड जोन बनाया जाएगा। साथ ही कुछ शर्तों के साथ राज्य में आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। सरकार पाबंदियों के साथ उद्योगों को खोलने की अनुमति दे सकती है, लेकिन पलायन कर चुके मजदूरों के बिना यह कैसे संभव होगा यह भविष्य बताएगा। सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती 15 अप्रैल से शुरू होने वाली रबी फसलों की खरीद है।
Published: undefined
राज्य सरकार पूरे प्रदेश को तीन क्षेत्रों में बांटने जा रही है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को मिलाकर रेड जोन बनाया जाएगा। यहां सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जाएगा। इसमें गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद शामिल होंगे। इसके बाद दूसरी कैटेगरी ऑरेंज जोन की होगी। इसमें वे जिले होंगे, जहां अभी कम मामले सामने आए हैं, लेकिन यहां भी लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। इसके बाद तीसरी कैटेगरी में वह इलाके होंगे, जहां अभी तक कोई मामला नहीं आया है या बहुत कम केस आए हैं।
सरकार छोटे उद्योगों को कुछ शर्तों के साथ काम शुरू करने की अनुमति देने जा रही है। यहां काम करने वाले कर्मचारियों में सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखनी होगी। रात में वहीं रखना होगा साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था भी करनी होगी। सरकार ने अपेक्षा की है कि व्यापारी इसके लिए एक पूरा प्लान बना लें।
Published: undefined
इसके अलावा 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होने जा रही है। लॉकडाउन के चलते खरीद पहले ही लेट हो चुकी है। मंडियों में मजदूरों के बिना सरकार के लिए यह बड़ी चुनौती है।
शनिवार को आए पांच नए मरीजों के साथ हरियाणा में अब यह आंकड़ा 169 पर पहुंच गया है। इसमें जमात से जुड़े लोगों की संख्या 113 है। मेवात का नूंह जिला 38 मरीजों के साथ पहले पायदान पर है, जिसमें 37 जमाती है। इसके बाद गुरुग्राम में 32, पलवल में 29 और फरीदाबाद में 29 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। पानीपत में 4, अंबाला में 7, भिवानी में 2, कैथल में 2, सिरसा में 3, पंचकूला में 5, हिसार में 2, यमुनानगर में 2, झज्जर (बहादुरगढ़) में 1, रोहतक में 1, करनाल में 6, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1 और सोनीपत में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके है।
Published: undefined
सबसे चिंता की बात यह है कि राज्य में अब तक 7 स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सबसे पहले पंचकूला में एक स्टॉफ नर्स कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करते हुए पॉजिटिव पाई गई थी। फिर पानीपत की एक नर्स में संक्रमण मिला। करनाल में एक डॉक्टर व एक स्टाफ नर्स भी कोरोना मरीज का इलाज करते हुए संक्रमित हो गए थे। फरीदाबाद में एक मेडिकल कर्मी और बहादुरगढ़ में एक नर्स पॉजिटिव आई। शनिवार को करनाल में एक स्टाफ नर्स संक्रमित मिली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined