हालात

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस का 'गारंटी पत्र' जारी, 100 गज का प्लॉट, 6000 पेंशन, फ्री बिजली समेत किए ये 7 वादे

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गारंटी पत्र जारी किया है, इसमें महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, 500 रुपये में सिलेंडर, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देने समेत कई वादे किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस ने मेनिफेस्टो लॉन्च किया। कांग्रेस ने इसे गारंटी पत्र का नाम दिया। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि बीजेपी के शासन में हरियाणा में अपराध बढ़ गए हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो हजार रुपए प्रति माह देगी। 18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी।

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा कि महंगाई का बोझ कम करने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। लोगों की कठिनाई कम करने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देगी। रिटायर्ड कर्मचारियों का जीवन आसान बनाने के लिए ओपीएस लागू किया जाएगा। युवाओं को बेहतर भविष्य दिया जाएगा। 2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा। 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

Published: undefined

कांग्रेस ने क्या क्या वादे किए

1. परिवारों के लिए समृद्धि (हर परिवार को खुशहाली)

  • 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली

  • ₹25 लाख तक मुफ्त चिकित्सा उपचार

2.महिला सशक्तिकरण

  • महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे

  • 500 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा

3. युवाओं का सुरक्षित भविष्य

  • 2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती

  • नशा मुक्त हरियाणा पहल

4. सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना

  • ₹6000 वृद्धावस्था पेंशन

  • ₹6000 विकलांगता पेंशन

  • ₹6000 विधवा पेंशन

  • पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली

5. पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार

  • जाति जनगणना कराना

  • क्रीमी लेयर की सीमा ₹10 लाख तक बढ़ाना

6. किसानों के लिए समृद्धि

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी

  • तत्काल फसल मुआवजा

7. गरीबों के लिए आवास

  • 100 गज का प्लॉट

  • 3.5 लाख रुपये की लागत वाला 2 कमरों का घर

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined