हरियाणा के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को इनेलो नेता अभय चौटाला और राज्यमंत्री कृष्ण बेदी एक-दूसरे से भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को सदन के बाहर देख लेने की धमकी दी। दरअसल किसानों और छोटे दुकानदारों के कर्ज माफ करने की मांग को लेकर सदन में इनेलो ने हंगामा किया। कई मुद्दों पर हंगामा करते हुए इनेलो के विधायक स्पीकर के वेल तक पहुंच गए। इसको लेकर बीजेपी के विधायकों ने विरोध किया और नारेबाजी करते हुए कहा कि गुंडागर्दी नहीं चलेगी।
बीजेपी की ओर से ‘गुंडा’ और ‘गुंडागर्दी’ की बात कहने पर इनेलो विधायक भड़क गए। इसको लेकर अभय चौटाला और कृष्ण बेदी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इतना ही नहीं बात नोंकझोंक से आगे बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई, लेकिन बीच बचाव करके किसी तरह दूसरे विधायकों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने सदन के बाहर एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दे डाली। इस हंगामे को देखते हुए विधानसभा स्पीकर ने गुंडा शब्द को कार्यवाही से हटवा दिया। लेकिन इनेलो विधायक लगातार बीजेपी के खिलाफ माफी मांगने के लिए नारेबाजी करते रहे और वेल तक पहुंच गए। मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े।
Published: undefined
वहीं सदन में कांग्रेस विधायकों ने किसानों के कर्ज का मामला उठाया और इसे माफ करने की मांग की। पूर्व सीएम हूड्डा ने सीएम मनोहर लाल से पूछा कि क्या सरकार हरियाणा में किसानों का कर्ज माफ करेगी या नहीं। सीएम इसका जवाब सदन को दें। वहीं कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा के किसान कर्ज के दलदल में फंसे हुए हैं, लेकिन बीजेपी सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। किसानों को इस दलदल से बाहर निकाला जाए और उनके कर्ज माफ किए जाएं। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच कहासुनी भी हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वाकआउट किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined