रुद्रप्रयाग में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्या मुसलमानों व फैरी वालों के गांव में एंट्री बैन को लेकर उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सरकार पर तंज कसते हुए इसे बीजेपी की कायराना हरकत करार दिया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बीजेपी की कायराना हरकत थी। कायरों में स्थितियों को झेलने का साहस नहीं होता है। जैसी ही मीडिया में ये समाचार आए तो बीजेपी ने पोस्टर हटा लिए। यह जो कुछ उन्होंने किया है वह BJPकी सोची सुनियोजित और घृणा फैलाने की कायराना हरकत थी।
Published: undefined
उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि BJP के पास बताने को कुछ नहीं है। इनके पास बताने को कुछ होता तो ये विकास के मुद्दे, जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव में जाते। रुद्रप्रयाग में जो इन्होंने किया है वह इस हरकत का प्रमाण है।
हरीश रावत ने कहा कि BJP के पास बताने के लिए कुछ नहीं रह गया है। सरकार सिर्फ यूसीसी का राग अलाप रही है। रुद्रप्रयाग की घटना BJP की कायरना हरकत का प्रमाण है।
Published: undefined
बता दें, हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के कई गांवों में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्याओं के प्रवेश पर रोक लगाने के वाले साइन बोर्ड लगाए गए थे। इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने बोर्ड लगाने को लेकर विरोध जताया है। वहीं पुलिस ने कहा था कि यदि कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined