उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लव जिहाद के नाम पर प्रशासन पर महिला की प्रताड़ना का आरोप लगा है। यहां के कांठ थाने में 5 दिसंबर को धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत दर्ज मामले की पीड़ित युवती ने हिरासत से कोर्ट के आदेश पर अपने ससुराल पहुंचकर नारी निकेतन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। युवती ने आरोप लगाया है कि नारी निकेतन में धोखे से दवा देकर उसका गर्भपात कराया गया है।
Published: 15 Dec 2020, 11:35 PM IST
22 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया कि मैं 7-8 दिनों के लिए नारी निकेतन में थी, जिसके दौरान मुझे पेट में दर्द होने लगा। मैंने प्रभारी को इसके बारे में बताया था, लेकिन उसने मुझे कोई दवा नहीं दी। इसके बाद मेरी हालत बिगड़ती गई और मुझे 11 दिसंबर को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुझे बाद में पता चला कि मेरा गर्भपात हो गया था। उसने आरोप लगाया कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण उसका गर्भपात हो गया। उसने कहा कि “मुझे एक इंजेक्शन दिया गया था, जिससे खून बहने लगा था। मुझे नहीं पता कि वह इंजेक्शन क्या था।"
Published: 15 Dec 2020, 11:35 PM IST
बता दें कि 5 दिसंबर को बिजनौर के एक गांव की युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी किए जाने का आरोप लगाते हुए युवती की मां ने कांठ थाने के मोहल्ला पटेगंज निवासी युवक और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और युवती को नारी निकेतन पहुंचा दिया था।
Published: 15 Dec 2020, 11:35 PM IST
इस मामले में सोमवार को सीजेएम कोर्ट में युवती ने अपना बयान दर्ज कराया जिसमें उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही। इस पर सीजेएम ने युवती को स्वेच्छा से कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र कर दिया। इसके बाद युवती की मर्जी से उसे उसके ससुराल वालों के सुपुर्द कर दिया गया था। मंगलवार को ससुराल में ही युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि नारी निकेतन में चिकित्सकों ने दवाइयां देकर उसका गर्भपात करा दिया। जिससे अब उसका स्वास्थ्य खराब है।
Published: 15 Dec 2020, 11:35 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Dec 2020, 11:35 PM IST