हालात

बजरंग बली परेशान - दलित, आदिवासी और मुसलमान के बाद, अब जाट हो गए हनुमान

भगवान हनुमान की जाति बताने में नेताओं के बीच होड़ लगी है। अब यूपी के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने हनुमान जी जाट होने का दावा किया है। इससे पहले हनुमान को दलित, आदिवासी और मुसलमान बताया जा चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

देश में इन दिनों भगवान हनुमान की जाति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालात यह है कि अगर भगवान हनुमान प्रकट हो जाए तो वो भी असमंजस में पड़ जाएंगे कि वे किसी जाति के हैं। एक तरफ देश चुनावी मोड में आ चुका है। हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हुआ और अगले साल लोकसभा चुनाव होना। लेकिन चुनावी मोड के बावजूद बीजेपी के नेता विकास की बात करने के बजाए हनुमान जी की जाति को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। अब सीएम योगी के एक और मंत्री ने हनुमान जी जाट होने का दावा किया है।

Published: undefined

बता दें कि सीएम योगी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान हनुमान को दलित बताया था, इसके बाद उनके जाति को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी के नेता उन्हें दलित, कोई मुसलमान और कोई चीनी बता रहे हैं। लेकिन अब योगी के मंत्री उन्हें जाट का बता दिया है। यूपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का कहना है, “उन्हें लगता है कि हनुमान जी जाट थे क्योंकि उनका स्वभाव इस समुदाय से मिलता है। जो दूसरों की मदद करने के लिए कूद पड़े, वह जाट ही हो सकता है।”

इसके पहले बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब ने भी हनुमान की जाति को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हनुमान मुस्लिम थे। इसलिए मुसलमानों के नाम रहमान, रमजान, फरहान, सुलेमान, सलमान, जिशान, कुर्बान पर रखे जाते हैं। वहीं बीजेपी सांसद उदित राज ने हनुमान को आदिवासी बताया है। दूसरी ओर बीजेपी से निष्कासित चल रहे नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि हनुमान जी न तो दलित हैं, न मुस्लिम, न गुलाम और ना ही जाट, वे चीनी हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी ने बीजेप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बीजेपी ही तय करे कि हनुमान की जाति आखिर क्या थी। मुख्यमंत्री उन्हें दलित बता देते हैं तो कोई उन्हें मुसलमान तो कोई आदिवासी कह रहा है।”

Published: undefined

बता दें कि हनुमान की जाति को लेकर सबसे पहला बयान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिया था जिसमें उन्होंने 27 नवंबर को अलवर में चुनावी रैली में भाषण के दौरान हनुमान को दलित बताया था। उन्होंने कहा था कि हनुमान वनवासी, वंचित और दलित थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया