हालात

उपचुनाव नतीजे LIVE: दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, देवती कर्मा 11192 वोटों से जीतीं

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट समेत 4 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। हमीरपुर के अलावा छत्‍तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बाधरघाट सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों आज पता चल जाएंगे। इन सीटों पर सोमवार को मतदान हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा 11192 वोटों से जीतीं

त्रिपुरा : बीजेपी प्रत्याशी ने बड़हरघाट विधानसभा उपचुनाव जीता

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी ने त्रिपुरा के बड़हरघाट विधानसभा का उपचुनाव जीत लिया है।

Published: 27 Sep 2019, 11:49 AM IST

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव: 17 हजार वोटों से जीते बीजेपी उम्मीदवार युवराज सिंह

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा 8838 वोटों से आगे

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह 14215 वोटों से आगे

केरल की पाल सीट से एलडीएफ के मनि सी कप्पन 2000 वोटों से जीते

केरल की पाला विधानसभा सीट पर एलडीएफ ने जीत हासिल कर ली है। एलडीएफ उम्मीदवार मनि सी कप्पन ने 2943 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर एलडीएफ को 54137, यूडीएफ को 51194 और एनडीए को 18044 वोट मिले हैं।

Published: 27 Sep 2019, 11:49 AM IST

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा 7247 वोटों से आगे

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह 7999 वोटों से आगे

केरल की पाल सीट से एलडीएफ के मनि सी कप्पन 2943 वोटों से आगे

त्रिपुरा: बाधरघाट सीट से बीजेपी की मिनी मजूमदार 4803 वोटों से आगे

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा 6244 वोटों से आगे

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह 7886 वोटों से आगे

केरल की पाल सीट से एलडीएफ के मनि सी कप्पन 3027 वोटों से आगे

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा 5444 वोटों से आगे

त्रिपुरा: बाधरघाट सीट से बीजेपी की मिनी मजूमदार 4803 वोटों से आगे

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह 8 हजार वोटों से आगे

केरल की पाल सीट से एलडीएफ के मनि सी कप्पन 4163 वोटों से आगे

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा 6927 वोटों से आगे

4 विधानसभा सीटों की काउंटिंग जारी, हमरीपुर से बीजेपी तो दंतेवाड़ा से कांग्रेस आगे

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट समेत 4 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हमीरपुर के अलावा छत्‍तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बाधरघाट सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों आज पता चल जाएंगे। इन सीटों पर सोमवार को मतदान हुए थे।

Published: 27 Sep 2019, 11:49 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Sep 2019, 11:49 AM IST