दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सीएम सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूटी है। जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और हर चीज में जीएसटी लगा दी है। कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी। ये सरकार किसान विरोधी भी है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले किसानों के खिलाफ कानून बनाए और अब एमएसपी पर बात नहीं कर रहे हैं। आज डीजल, गैस, पैट्रोल और रोजाना की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं।
Published: undefined
वहीं रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं। सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई रोकने के लिए काम नहीं कर रहे हैं। बल्कि सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं।
उन्होने आगे कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है। ये सत्ता में बैठे हुए लोग इसे रेवड़ी कहते हैं। लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं। हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं। महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined