उत्तराखंड हाई कोर्ट ने हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को राहत दे दी है। अब्दुल मलिक ने 2.44 करोड़ रुपये की वसूली के नोटिस पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी।
बता दें कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में 8 फरवरी को अतिक्रमण खाली कराने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया था। इसके बाद वनभूलपुरा में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हल्द्वानी नगर निगम ने आरोपी अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ रुपये की रिकवरी का नोटिस भेजा था।
Published: undefined
याचिकाकर्ता की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि नगर निगम का नोटिस अनुचित है। याचिका में कहा गया कि आरोपी पर लगाए गए आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। उन पर चल रहे मामले कोर्ट में लंबित हैं। जब तक दोष सिद्ध नहीं हो जाता है, तब तक उनसे वसूली नहीं की जा सकती है।
दरअसल, 8 फरवरी को भड़की हिंसा में पहले प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी की गई। इसके बाद कई गाड़ियों को फूंक दिया गया। थाने को घेरकर आग लगा दी गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined