उत्तराखंड पुलिस ने हलद्वानी के बनभूलपुरा इलाके में भड़की हिंसा के संबंध में शुक्रवार को पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही हल्द्वानी हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 89 हो गई है। पुलिस के मुताबिक शहनाज (45), सोनी (33), शमशीर (25), सलमा (50) और रेशमा (45) को गिरफ्तार किया गया है।
Published: undefined
पुलिस बनभूलपुरा हिंसा मामले में लगातार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रही है। इससे पहले भी पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस इससे पहले मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे मोईद मलिक सहित 84 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी थी।
Published: undefined
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में कुल 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को पांच महिलाओं शाहनाज, सोनी, शमशीर, सलमा और रेशमा को गिरफ्तार किया गया है।
Published: undefined
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सभी बनभूलपुरा इलाके की रहने वाली हैं। हलद्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हाल में अवैध मदरसा ढहाए जाने के बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों और पत्रकारों समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined