दिवंगत फिल्म अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी का सोमवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने दी है। ललिता कला क्षेत्र से जुड़ी हुई थीं और क्लासिकल डांसर भी थीं। उन्होंने 2007 में आई आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में स्पेशल अपीयरेंस भी किया था।
Published: undefined
जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की। ललिता और उनकी रचना की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है। लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक खुद से प्रेरित कलाकार थीं। उदासीनता और प्रदर्शन का तत्व, जैसा कि उनकी कलाकृति 'डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ' में देखा गया है।"
Published: undefined
जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने आगे कहा कि उनकी क्लासिकल डांस में बहुत रुचि थी। ललिता के पहले के कार्यो में उनके निजी जीवन और टिप्पणियों से प्रेरणा ली गई है, जबकि उनके बाद के कार्यो में पुरुष और महिला के बीच छिपे तनाव को दर्शाया गया है। उनके काम उनके भाई गुरु दत्त, सत्यजित रे और राज कपूर द्वारा बनाई गई फिल्मों से भी प्रभावित थे। उन्होंने बहुत अच्छा जीवन जिया, उन्होंने बहुत काम किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
Published: undefined
ललिता लाजमी को अपने जीवन में अपने भाई गुरु दत्त की सहायता नहीं कर पाने का हमेशा दुख रहा। गुरुदत्त: एन अनफिनिश्ड स्टोरी शीर्षक से किताब लिखने वाले यासिर उस्मान ने एक कार्यक्रम में बताया था कि ललिता लाजमी को अभी भी इस बात का दुख है कि वह अपने भाई गुरु दत्त की सहायता नहीं कर पाई। यासिर ने कहा कि जब वह इस किताब के लिए रिसर्च कर रहे थे, तो ललिता ने बताया था कि वह अपने भाई को बचा नहीं पाई। वह मदद की गुहार लगा रहे थे लेकिन वह उनसे बात नहीं कर रहे थे। इस वजह से यह उनके जीवन का सबसे बड़ा दुख है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined