आने वाले 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का गुजरात में उद्घाटन एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं। लेकिन इसे लेकर मौजूद तमाम उत्साह के बीच यह खबर आ रही है कि सरदार पटेल के एकमात्र जीवित पोते गौतम पटेल इस समारोह में शायद शामिल नहीं होंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पिछले दो सप्ताह से मुख्यमंत्री कार्यालय लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है ताकि वे उद्घाटन समारोह में शामिल हों। लेकिन अब इस कार्यक्रम में एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है और ऐसा लगता है कि गौतम पटेल इस पूरे तामझाम से दूर ही रहना चाहते हैं।
Published: undefined
गौतम पटेल और उनकी पत्नी मंदिनी अपना थोड़ा वक्त वडोदरा और थोड़ा अमेरिका में गुजारते हैं। उनके बेटे केदार पटेल अमेरिका में ही बसे हुए हैं। सरदार पटेल और उनकी पत्नी झावेरबा की दो संतानें थीं – पुत्र दहियाभाई और पुत्री मणिबेन। मणिबेन ने आजीवन शादी नहीं की और 1993 में उनकी मृत्यु हो गई। दहियाभाई के दो बेटे थे – बिपिन और गौतम। बिपिन की कोई संतान नहीं थी और 2004 में उनकी मृत्यु हो गई। तो इस तरह सरदार पटेल से सीधे रिश्ते में सिर्फ गौतम ही बचते हैं और उनकी इतनी चर्चित प्रतिमा के अनावरण में शामिल नहीं होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined