बीते दिनों कोरोना से संबंधित मामलों को ठीक से नहीं संभालने पर गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात सरकार की जमकर क्लास लगाई थी। इसके बावजूद गुजरात के अस्पतालों की हालात भयावह है। ताजा मामला वडोदरा का है। बताया जा रहा है कि गोत्री इलाके में जरात मेडिकल एजुकेशन रिसर्च सोसायटी (जीएमईआरएस) द्वारा संचालित कोविड -19 अस्पताल में मंगलवार को 12 घंटे से अधिक बिजली सप्लाई ठप रही। स्थिति भयावह होने के बाद मरीजों के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। खबरों के मुताबिक, जब बिजली की सप्लाई बंद हुई तो लगभग 12 कोरोना वायरस मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, जबकि छह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बताया जा रहा है कि पॉवर कट ट्रांसफार्मर में कमी आने के चलते हुआ, हालांकि बाद में शाम 7 बजे अस्पताल की बिजली बहाल हो पाई।
Published: 27 May 2020, 11:59 AM IST
द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, बिजली नहीं होने के चलते आईसीयू में लगे बहुत से एसी बंद पड़े रहे। इस मामले में मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि हॉस्पिटल के ट्रांसफार्मर में कुछ कमी आ गई थी, जिसके चलते एक दिन लंबा पॉवर कट रहा।
Published: 27 May 2020, 11:59 AM IST
देश में कोरोना कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा रिपोर्ट के मातबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 6387 नए केस सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,51,767 हो गई है। इनमें 83004 सक्रिय केस हैं। 64,424 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 27 May 2020, 11:59 AM IST
वहीं कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 14,829 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 6,775 केस सक्रिय हैं। 7,139 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 915 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया और इंडिगो फ्लाइट में कोरोना संक्रमित ने किया सफर, खुलासे के बाद हड़कंप, सभी हुए होम क्वारंटाइन
Published: 27 May 2020, 11:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 May 2020, 11:59 AM IST