गुजरात नगरपालिका चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिली है। बीजेपी ने अब तक 2085 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं कांग्रेस को 388 सीटों पर कामयाबी मिली है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गोधरा में शानदार प्रदर्शन किया है। गोधरा की 44 सीटों में से एआईएमआईएम ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसमें 7 में जीत हासिल की। इसके अलावा भरुच में भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के मोडासा में एआईएमआईएम की जीत पर ट्वीट करते हुए कहा कि मोडासा के लोगों की ओर से प्यार देने और उनके वोट के लिए भरोसा करने पर एआईएमआईएम आभारी है। अब हम मोडासा में मुख्य विपक्षी दल हैं और इंशाल्लाह हम अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ पूरी भूमिका निभाएंगे। हमारी गुजरात चुनाव टीम और नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को इसके लिए बधाई।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
महेसाना में जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, “देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,68,000 है। अभी तक हम 21 करोड़ से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी है। मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। केरल और महाराष्ट्र मे सक्रिय मामलों के 75 फीसदी मामले हैं।”
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात के 31 जिला पंचायत की 980 सीटों की मतगणना में से अब तक 439 बैठकों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इनमें 356 पर बीजेपी, 79 पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी और बीएसपी के प्रत्याशी की जीत हुई है। 81 नगरपालिका की 2720 बैठक में से 1145 बैठक पर बीजेपी, 209 बैठक पर कांग्रेस, AAP के 2 उम्मेदवार की जीत, बीएसपी के 2, अन्य के 10 उम्मीदवारो की जीत हुई है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
अरावली जिले के मोडासा नगरपालिका चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 12 में से 9 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
सूरत के निकाय चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के बाद गुजरात के ग्रामीण इलाकों में भी आप ने बनाई पैठ। कई पंचायत क्षेत्रों में हासिल की जीत।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा की सभी जिला पंचायत में बीजेपी जीत के करीब है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात के 31 जिल्ला पंचायत की 980 सीटों की मतगणना में से अब तक 439 बैठकों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से 356 पर बीजेपी, 79 पर कांग्रेस और एक बैठक पर AAP ओर बीएसपी के उम्मीदवार की जीत हुई है।
81 नगरपालिका की 2720 बैठक में से
1145 बैठक पर बीजेपी
209 बैठक पर कांग्रेस
आप के 2 उम्मीदवार की जीत
बीएसपी के 2 उम्मीदवार की जीत
अन्य के 10 उम्मीदवारो की जीत हुई है
231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से:
1605 बैठक पर बीजेपी
615 बैठक पर कांग्रेस
अन्य 6 पर जीत
आप 16 पर जीत
बीएसपी 5 बैठक पर विजयी रही
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
आम आदमी पार्टी ने गुजरात निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक जिला पंचायत की 6, तहसील पंचायत की 18, नगरपालिका की 22 सीटें जीत चुकी है। अब तक कुल 46 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आ चुकी हैं।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
अहमदाबाद जिला पंचायत में बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। अहमदाबाद जिला पंचायत एसटी सीट होने की वजह से कांग्रेस के एसटी उमिद्वार जीते हैं। वही प्रमुख पद पर बेठेंगे।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गीरसोमनाथ के सुत्रापाडा तहसील पंचायत में बीजेपी के उम्मीदवार की एक वोट से जीत हुई है। वहीं, अमरेली के धारी में भाडेल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की दो वोटों से जीत हुई है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से 1349 बैठकों के नतीजों का ऐलान अब तक कर दिया गया है। इनमें से 962 बैठक पर बीजेपी, 359 बैठक पर कांग्रेस, अन्य ने 21 पर जीत दर्ज की है। वहीं, आम आदमी पार्टी 10 पर और बहुजन समाज पार्टी ने 3 पर जीत की है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
81 नगरपालिकाओं में से 7 नगरपालिका पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। नगरपालिका की 2720 सीट में से 887 के शुरुआती रुझानों में 699 पर बीजेपी, 140 पर कांग्रेस और 44 पर अन्य आगे हैं। वहीं, 231 तालुका पंचायत की 4774 सीटों में से 1018 पर शरुआती रुझानों में 744 पर बीजेपी और 239 पर कांग्रेस और 35 पर अन्य आगे हैं।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात में नगर निगम चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 11:30 बजे तक आम आदमी पार्टी 46 सीटे जीत चुकी है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
231 तालुक पंचायतों में 73 पर बीजेपी, 11 कांग्रेस और 3 पर अन्य आगे चल रहे हैं। 31 जिला पंचायतों में से 28 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 81 नगरपालिकाओं में से बीजेपी 60 पर, कांग्रेस 6 पर और एक पर अन्य आगे है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
कड़ी नगरपालिका के नतीजों के मुताबिक, 9 वार्ड कि 36 सीटों में 35 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों मतगणना जारी है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव मैदान में बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
31 जिला पंचायत की 980 सीटों में से 70 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 62 पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 6 और अन्य दो पर आगे हैं। वहीं, 91 नगरपालिकाओं की 2720 सीटों में से 420 सीटों की मतगणना में 352 पर बीजेपी, 47 सीटों पर कांग्रेस और 21 पर अन्य आगे हैं। 231 तहसील पंचायक की 4774 सीटों में से 392 पर बीजेपी, 125 पर कांग्रेस और 19 पर अन्य आगे हैं।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात जिला पंचायत की 980 सीटों को लिए मतगणना चल रही है। बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 4 और दो पर अन्य आगे है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात में तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी, और 85 पर कांग्रेस आगे है। वहीं नगरपालिका की 2720 में से 310 पर बीजेपी और 41 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर- 1 में कांग्रेस का पैनल जीता है। वहीं, भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में बीजेपी के पैनल की जीत हुई है। मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर- 1 बीजेपी का पैनल जीता है।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। राज्य की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए थे। कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए।
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Mar 2021, 10:49 AM IST