हालात

गुजरातः BJP पर भड़का क्षत्रिय समुदाय, रूपाला की माफी खारिज, कहा- राजकोट सीट से उम्मीदवार बदले पार्टी

रूपाला ने 22 मार्च को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए टिप्पणी की थी कि तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिए थे। रूपाला ने कहा था कि इन महाराजाओं ने उनके साथ रोटी-बेटी का संबंध रखा।

गुजरात में क्षत्रिय समुदाय ने रूपाला की माफी खारिज की, कहा- राजकोट से उम्मीदवार बदले BJP
गुजरात में क्षत्रिय समुदाय ने रूपाला की माफी खारिज की, कहा- राजकोट से उम्मीदवार बदले BJP फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में क्षत्रिय समुदाय ने देशी रियासतों के पूर्व शासकों पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है। साथ ही समुदाय ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी राजकोट संसदीय सीट से उम्मीदवार रूपाला को नहीं हटाती है तो पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा।

क्षत्रिय समुदाय को राजपूत भी कहा जाता है। समुदाय के प्रमुख नेताओं ने अहमदाबाद में बैठक की और राज्य भर में रूपाला का पुतला जलाने का फैसला किया। उन्होंने रूपाला के खिलाफ प्रदर्शन के तहत आने वाले दिनों में राजकोट में समुदाय की एक बड़ी सभा आयोजित करने का भी फैसला किया।

Published: undefined

रूपाला ने 22 मार्च को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए टिप्पणी की थी कि तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिए थे। रूपाला ने कहा था कि इन महाराजाओं ने उनके साथ रोटी-बेटी का संबंध रखा। हालांकि, विवाद बढ़ने पर रूपाला ने पहले ही अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली है लेकिन समुदाय की समन्वय समिति ने इसे स्वीकार नहीं किया और कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद यही भाषा बोल सकते हैं।

Published: undefined

समिति के एक सदस्य वीरभद्र सिंह ने कहा, "हम उनकी माफी को अस्वीकार करते हैं क्योंकि उन्होंने इसे अपने दिल से नहीं कहा। वह चुनाव के बाद भी ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं। अगर रूपाला को नहीं हटाया गया, तो हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पड़े। हम बीजेपी के खिलाफ नहीं हैं और पार्टी रूपाला को हटाने के बाद किसी और को टिकट दे सकती है।"

Published: undefined

उन्होंने बैठक के बाद कहा, ‘‘टिकट वितरण के दौरान गौर नहीं किए जाने के बावजूद राजपूतों ने कभी परेशानी नहीं पैदा की। लेकिन इस बार, हमारा सम्मान खतरे में है। हमारी मंशा उन्हें माफ करने की नहीं हैं। 80 प्रतिशत राजपूत लंबे समय से बीजेपी के साथ हैं। अगर रूपाला को नहीं हटाया गया तो पार्टी को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।''

Published: undefined

एक अन्य क्षत्रिय नेता वासुदेवसिंह गोहिल ने कहा कि अगर रूपाला को नहीं हटाया गया तो वे हर जिले में उनका पुतला जलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर रूपाला को नहीं हटाया जाता है तो राजकोट का राजपूत समुदाय उनके खिलाफ मतदान करेगा। उन्होंने कहा, "गुजरात में हमारी आबादी 17 प्रतिशत है। राजकोट जिले में ही, लगभग तीन लाख राजपूत मतदाता हैं। इसके अलावा, अन्य समुदाय भी हमारे पक्ष में हैं। एक राजपूत दूसरों के 10 वोट ला सकता है। इस प्रकार, हम चुनाव परिणाम बदलने में सक्षम हैं।’’

गुजरात के सभी 26 संसदीय क्षेत्रों में सात मई को मतदान होगा और मतों की गिनती चार जून को होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined