एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात दौरे पर हैं। इसी बीच जिस ट्रेन में ओवैसी जा रहे थे उस पर सोमवार को हमला हुआ। ओवैसी इस घटना में बाल-बाल बच गए लेकिन ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए। सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले इस ट्रेन पर हमला किया गया। यह दावा एआईएमआईएम नेता वारिस पठान का है।
वारिस पठान ने ट्वीट करके कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत वंदे भारत ट्रेन से जा रहे थे। सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले इस ट्रेन पर हमला किया गया।'
Published: undefined
वारिस पठान ने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक और ट्वीट करके कहा कि "मोदी जी आप पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो, यह हक की आवाज न रुकी है और न रुकेगी।"
Published: undefined
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधासभा के दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए तीन नवंबर को तारिखों की घोषणा की थी। पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान होगा। वहीं, पांच दिसंबर को दूसरे फेस में 92 सीट पर वोटिंग होगी। चुनाव की गिनती आठ दिसंबर को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined