गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले पुलिस स्टेट मॉनिटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने राजकोट शहर में देशी शराब के अड्डे पर छापा मारकर 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मंगलवार देर रात पुलिस की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों ने मालवीय नगर थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस टीम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
Published: undefined
एसएमसी के सहायक उप निरीक्षक एन.जी. सपर ने कहा कि गोकुलधाम आवास योजना में शराब का अड्डा चलाने की पुख्ता सूचना पर सोसायटी के विभिन्न फ्लैटों पर छापेमारी की गई। छापे में तीन लाख रुपये की देशी शराब, कच्चा माल और कई बोतलों के अलावा 10,081 आईएमएफएल की बोतलें जब्त की गईं। कुल मिलाकर 38 लाख रुपये की जब्ती की गई है।
गुजरात निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों में शराब तस्कर हार्दिक उर्फ कवि हरेश सोलंकी, अनिल सिंह जडेजा, नितिन जरिया, अमित चौहान, धर्मेंद्र राठौड़, अरविंद सिंगड़ा, जयेश गढ़वी और कानू परमार शामिल हैं। मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर एमएस माहेश्वरी कर रहे हैं।
Published: undefined
पुलिस टीम के लिए यह छापेमारी आसान नहीं थी, क्योंकि आरोपी गुट की महिलाओं और युवाओं से सबसे पहले उनका सामना हुआ। छापेमारी खत्म होने के बाद जब शराब तस्करों को मालवीयनगर थाने लाया गया तो हार्दिक समेत अन्य शराब तस्करों के परिवार वालों ने पुलिस का घेराव किया और आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की।
Published: undefined
आरोपी के परिजन रिश्वतखोरी के आरोप लगा रहे थे। कुछ महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि हर महीने एक पुलिस टीम उनसे रिश्वत लेती है। वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में एक महिला आरोप लगा रही है कि वह हर महीने पुलिस को मोटी रिश्वत देते हैं। पुलिसकर्मी प्रति व्यक्ति 2000-2000 रुपये वसूलते हैं, जबकि 20,000 रुपये विजिलेंस को दिया जाता है। वह पुलिस अधिकारियों को सबसे महंगी आईएमएफएल की बोतल देते हैं।
Published: undefined
एक वायरल वीडियो में आरोपी हार्दिक को यह दावा करते हुए भी देखा जा सकता है कि जब एक पुलिसकर्मी अपने परिवार को दीव के दौरे पर ले गया था, तो उसने यात्रा के लिए 20,000 रुपये का बिल चुकाया और फिर भी छापेमारी और गिरफ्तारी से उसे परेशान किया जाता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined