गुजरात में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहली बार चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी आज सूरत और राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर जबकि 5 दिसंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।
Published: undefined
आज पहली रैली राहुल गांधी दोपहर एक बजे सूरत जिले में संबोधित करेंगे। उसके बाद वह तीन बजे राजकोट के शास्त्री मैदान पर एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।
Published: undefined
भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र चल रही है। महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों को कवर कर चुकी है। गुजरात में राहुल गांधी की रैलियों के बाद भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल सोमवार को बंद रहेगी।
Published: undefined
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए घोषित परिणामों में भाजपा ने 99 सीटें, कांग्रेस ने 77 सीटें, एनसीपी एक सीट जबकि भारतीय ट्राइबल पार्टी ने दो और निर्दलीय उम्मीदवार ने तीन सीटें जीती थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined