हालात

ट्रंप और मोदी के रोड शो से गुजरात के सीएम बाहर, काफिले में शामिल होने की नहीं मिली इजाजत

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के अहमदाबाद में होने वाले रोड शो में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने मुख्यमंत्री की कार को काफिले में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दो दिन के भारत दौरे पर 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को शामिल होने से रोक दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे अमेरिकी सिक्रेट एजेंसी ने ट्रंप और पीएम मोदी के रोड शो के काफिले में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी की कार को शामिल होने की अनुमति नहीं दी है।

Published: 21 Feb 2020, 7:00 PM IST

खबरों के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा इंतेजामात को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरे के दौरान ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने पर उनका पीएम मोदी के साथ एक रोड शो का भी कार्यक्रम है। जानकारी के अनुसार गुजरात के सीएम रुपाणी भी इस रोड शो में शामिल होना चाहते थे। लेकिन अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने मुख्यमंत्री की कार को काफिले में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है।

Published: 21 Feb 2020, 7:00 PM IST

गौरतलब है कि भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को वॉशिंगटन से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। वहां के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद में एक लंबा रोड शो करेंगे, जो करीब आधे घंटे से ज्यादा का होगा और इस दौरान सुरक्षा की पूरी कमान अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के हाथों में होगी।

Published: 21 Feb 2020, 7:00 PM IST

ऐसे में इस रोड शो के काफिले में कौन-कौन लोग शामिल होंगे, यह अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ही तय कर रही है और उसने राज्य के सीएम को ही इजाजत नहीं दी है। फिलहाल इस पर गुजरात के सीएम के कार्यालय से या सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं बीजेपी की ओर से भी उसके एक राज्य की सरकार के मुखिया को उसी के राज्य में आ रहे मेहमान के काफिले में जगह नहीं दिए जाने पर कुछ नहीं कहा गया है। अब देखना होगा कि क्या रुपाणी काफिले में शामिल हो पाते हैं या नहीं।

Published: 21 Feb 2020, 7:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Feb 2020, 7:00 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया