गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग लगने से 19 बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस जगह घटना हुई वहां कोचिंग चल रहा था। आग लगने के बाद हालात ऐसे बन गए की कई बच्चे अपनी जान बचाने के लिए इस चार मंजिला इमारत से कूद गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी भी कई के इमारत में फंसे होने की बात कही जा रही है।
Published: 24 May 2019, 6:43 PM IST
इस घटना के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सूरत में आग की त्रासदी से बहुत पीड़ा हुई। मेरे सहानभूति इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं। पीएम ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की। पीएम मोदी ने गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा है।
Published: 24 May 2019, 6:43 PM IST
सूरत हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, “ सुरत, गुजरात में हुये इस हादसे की खबर से बहुत दुख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Published: 24 May 2019, 6:43 PM IST
वहीं गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
Published: 24 May 2019, 6:43 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 May 2019, 6:43 PM IST