हालात

श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड हमला, एक नागरिक की मौत, पुलिस जवानों सहित 20 से ज्यादा लोग घायल

श्रीनगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में रविवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई पुलिस जवानों सहित 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि करते हुए हमलावरों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Published: undefined

श्रीनगर पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार को शहर के अमीरा कदल बाजार इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को निशाना बनाते हुए एक ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों सहित 21 लोग घायल हो गए।

Published: undefined

एक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined