हालात

कांग्रेस मुख्यालय में मना आजादी का भव्य जश्न, ध्वजारोहण के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकला आजादी गौरव मार्च

ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुख्यालय से 30 जनवरी मार्ग पर गांधी स्मृति तक मार्च निकाला। राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पवन बंसल, केसी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेता हाथों में तिरंगा लिए मार्च में शामिल हुए।

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia 

आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में भी आजादी का जश्न मना। मुख्यालय के मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत समेत तमाम बड़े नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल ही में कोविड पीड़ित हो जाने के कारण आज कांग्रेस मुख्यालय में हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अंबिका सोनी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे, अन्य नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं के बीच खड़े रहे। ध्वजारोहण से पहले वंदेमातरम और उसके बाद झंडा गीत और राष्ट्रगान गाया गया।

Published: undefined

कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि "आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आज कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुआ, ये एक ऐतिहासिक और यादगार पल है। आज हम आज़ादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमें मिलकर एक नई ऊर्जा का संचार कर, देशहित के कार्यों को नई दिशा और गति देनी होगी।"

Published: undefined

ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय से 30 जनवरी मार्ग पर गांधी स्मृति तक मार्च निकाला, जहां महात्मा गांधी शहीद हुए थे। मार्च का नेतृत्व राहुल गांधी ने किया। इस दौरान प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा, पवन बंसल, केसी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेता हाथों में तिरंगा लिए मार्च में शामिल हुए। गांधी स्मृति पहुंचकर राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद मार्च समाप्त किया गया। महात्मा गांधी को उनके श्रद्धांजलि देने के बाद वहां एकत्र सभी कांग्रेस नेताओं ने देश की अखंडता, एकता और विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया।

Published: undefined

बता दें कि सोनिया गांधी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का कारण वह ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। लेकिन उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों के नाम एक पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए केंद्र सरकार को घेरा। सोनिया गांधी ने संदेश में लिखा कि गांधी, नेहरू, पटेल, आजाद जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं को असत्यता के आधार पर कटघरे में खड़े करने के हर प्रयास का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined