हालात

कोरोना के खिलाफ एक वर्ष मिला, पर सरकार रही लापरवाह, अब भी कर रही भेदभावः सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर गैर बीजेपी शासित राज्यों से भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों और उसके सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों ने कई बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक सामानों की मांग की, पर केंद्र ने चुप्पी साध ली।

फाइल फोटोः @INCIndia
फाइल फोटोः @INCIndia 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी एक राष्ट्रीय चुनौती है, जिसे दलगत राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिए। लेकिन इस महामारी में एक साल के बाद भी सरकार पूरी तरह से लापरवाह बनी रही। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कोरोना महामारी के मुद्दे पर चर्चा के लिए वर्चुअली बुलाई गई थी।

Published: 17 Apr 2021, 5:15 PM IST

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में सोनिया गांधी ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा माना है कि कोविड-19 महामारी से लड़ना एक राष्ट्रीय चुनौती है, जिसे पार्टी की राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिए। हमने फरवरी-मार्च, 2020 से अपने सहयोग का हाथ बढ़ाया। हालांकि, हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में रोष पैदा किया है। अफसोस की बात है कि महामारी के खिलाफ एक साल समय मिलने के बावजूद लापरवाही की गई। उन्होंने कहा कि आज देश के कई परिवार मुश्किल में हैं, जीवन और आजीविका समाप्त हो रही है और जीवन भर की कमाई स्वास्थ्य सेवाओं में खर्च हो रही है।

Published: 17 Apr 2021, 5:15 PM IST

सोनिया गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर देश के कांग्रेस शासित राज्यों और अन्य गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों ने कई बार प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर आवश्यक सामानों की मांग की, लेकिन केंद्र चुप्पी साधे हुए है। कई राज्यों में वैक्सीन नहीं है, वेंटिलेटर नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है। जबकि कुछ राज्यों को सुविधाओं के मामले में प्राथमिकता के आधार पर ट्रीट किया जा रहा है।

Published: 17 Apr 2021, 5:15 PM IST

सोनिया गांधी ने उन हजारों परिवारों के प्रति दुख जताया, जिन्होंने पिछले एक साल में इस महामारी से अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा, "उनका दर्द और पीड़ा, हमारा दर्द और पीड़ा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सा बिरादरी के लिए आभार, जो गंभीर दबावों और जोखिमों के बावजूद अभूतपूर्व सेवा प्रदान कर रहे हैं। उनके कर्तव्य और समर्पण की भावना को सलाम।"

उन्होंने टीका निर्यात के लिए सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा, "भारत ने पहले ही लगभग 6.5 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की खुराक अन्य देशों को निर्यात कर दिया है। हमारे देश में, दुनिया के सबसे अधिक संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए, टीका निर्यात को वापस लिया जाना चाहिए और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए?"

Published: 17 Apr 2021, 5:15 PM IST

अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने टीकाकरण की उम्र सीमा को और घटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को 25 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की अपनी प्राथमिकता पर भी पुनर्विचार करना चाहिए। साथ ही साथ अस्थमा, एंजीना, मधुमेह, किडनी और यकृत की बीमारियों जैसे जोखिम वाले सभी युवा व्यक्तियों को भी टीका लगाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर जीएसटी में छूट की मांग दोहराई।

Published: 17 Apr 2021, 5:15 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Apr 2021, 5:15 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया