बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने इस बात की तस्दीक की है कि हाल ही में एक सरकारी अधिकारी ने उन्हें फोन कर आयकर उत्पीड़न यानी टैक्स टेररिज़्म जैसे मुद्दों पर कुछ ना बोलने को कहा था। ध्यान रहे कि कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद इस मामले को लेकर कार्पोरेट जगत काफी बेचैनी है और कुछ लोगों ने इस विषय पर अपने विचार सामने रखे हैं। किरण मजूमदार शॉ इन्हीं में से एक हैं।
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ ने मजूमदार के हवाले से लिखा है, “उसने बस इतना कहा कि कृपया ऐसे बयान नदें, यहां तक की मोहनदास पाई को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं आपको एक दोस्त के नाते यह सलाह दे रहा हूं।”
Published: undefined
ध्यान रहे कि इंफोसिस के पूर्व डायरेक्टर मोहनदास पाई ने ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने क्विंट से बातचीत में बताया था कि बायोकॉन की संस्थापक को इस तरह का फोन आया था। गौरतलब है कि मोहनदास पाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह दोनों के प्रशंसक रहे हैं। अखबार ने जब किरण से पूछा कि फोन कॉल क्या धमकी या चेतावनी की तरह से लग रहा था या सलाह की तरह, तब उन्होंने कहा, “आप इसे दोनों तरह से ले सकते हैं।” उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मुझे कभी इनकम टैक्स विभाग से कोई दिक्कत नहीं रही है।”
Published: undefined
मजूमदार इस बात से चकित नजर आईं कि उद्योग जगत इतना खामोश क्यों है। उन्होंने कहा, “कोई आपका मुंह नहीं बंद कर रहा, ये निर्णय केवल आपको करना है कि बोलना है या नहीं। अगर आप अपना टैक्स दे रहे हैं तो फिर फिक्र किस बात की? उद्योग जगत इतना खामोश क्यों है? उद्योग जगत से बोलने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “मैं हमेशा बोलती रही हूं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि देश में यूपीए शासन में है या एनडीए।”
उधर मोहनदास पाई ने भी कहा कि सिर्फ किरण या वे अकेले नहीं हैं, जिन्हें इस तरह के फोन आए। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को इस तरह की धमकियां दी गई हैं। उन्होंन कहा कि टैक्स टेररिज़्म पहले से था, और एनडीए ने भी इसे ठीक करने का वादा पूरा नहीं किया।” पाई ने कहा कि सिद्धार्थ की मौत उद्योग बिरादरी को टैक्स आतंक से चेताने के लिए ट्रिगर की तरह थी।
Published: undefined
पाई ने 2011 में इंफोसिस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था, “हमारे नियमों में बदलाव की जरूरत है, जैसे अभी इनकम टैक्स अधिकारियों के पास किसी को हिरासत में लेने का अधिकार है. इस तरह की शक्तियां उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं.”
पाई ने कहा कि राजनेताओं को उद्योग जगत से सीधे संपर्क में रहना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं, बल्कि वे टैक्स अधिकारियों पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए-2 के दौरान भी ऐसा हुआ और एनडीए में अरुण जेटली ने भी ऐसा ही किया.
उन्होंने कहा कि इस माहौल ने निकलने का केवल एक ही उपाय है कि सरकारी संपर्क बढ़ाया जाए. पाई ने कहा, “उद्योग और उद्योगपतियों का सरकार से सीधा संपर्क बढ़ाया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री और मंत्रालयों को हर तिमाही में उद्योगपतियों से मिलना चाहिए और विश्वास को बनाए रखना चाहिए.”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined