उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब संविदा से सरकारी नौकरी की शुरूआत करने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार समूह ‘ख’ और समूह ‘ग’ की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है। प्रस्तावित व्यवस्था में चयन के बाद शुरुआती पांच वर्ष तक कर्मियों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में सिर्फ 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' और 'ईज ऑफ डूइंग' घोटाला
Published: undefined
योगी सरकार इस कदम को लेकर अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला है। उन्होंने रविवार को ट्वीट के जरिए सीएम योगी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि युवा नौकरी की मांग करते हैं और यूपी सरकार भर्तियों को 5 साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव ला देती है। प्रियंका गांधी ने कहा कि ये जले पर नमक छिड़ककर युवाओं को चुनौती दी जा रही है।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव यहीं नहीं रुकी उन्होंने उन्होंने आगे कहा कि "गुजरात में यही फिक्स पे सिस्टम है। वर्षों सैलरी नहीं बढ़ती, परमानेंट नहीं करते। आखिर में प्रियंका गांधी ने कहा कि युवाओं का आत्मसम्मान नहीं छीनने देंगे। आपको बता दें, प्रियंका गांधी ने अपने इस ट्वीट में एक खबर का भी हवाला दिया है। जिसमें योगी सरकार के युवाओं विरोधी इस कद का जिक्र किया गया है।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक योगी सरकार समूह ‘ख’ और समूह ‘ग’ की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है। जिसके तहत प्रस्तावित व्यवस्था में चयन के बाद शुरुआती पांच वर्ष तक कर्मियों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान उन्हें नियमित सरकारी सेवकों को मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे। पांच वर्ष की कठिन संविदा सेवा के दौरान जो छंटनी से बच पाएंगे उन्हें ही मौलिक नियुक्ति मिल सकेगी। शासन का कार्मिक विभाग इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष विचार के लिए लाने की तैयारी कर रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined