देश की तरक्की की असली रफ्तार कितनी है इसे लेकर काफी समय से विवाद जारी है। जीडीपी के आंकड़ों को लेकर विशेषज्ञ सवाल उठाते रहे हैं। अब पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 और 2016-17 के दौरान देश की आर्थिक विकास दर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। सुब्रमण्यन के मुताबिक इन वित्तीय वर्षों में विकास दर 2.5% बढ़ाकर प्रदर्शित की गई। वित्तीय वर्ष 2011-12 और 2016-17 के दौरान जहां विकास दर का आधिकारिक आंकड़ा 7 फीसदी बताया गया है, लेकिन सुब्रमण्यन के अनुसार जीडीपी का असल आंकड़ा करीब 4.5 फीसदी था।
Published: undefined
अरविंद सुब्रमण्यन ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च पेपर प्रकाशित कराया है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रिसर्च पेपर में ही देश की जीडीपी को लेकर यह दावा किया गया है। सुब्रमण्यन ने इस पेपर में कहा है कि जीडीपी के गलत मापन का सबसे बड़ा कारण मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर रहा। सुब्रमण्यन ने अपनी बात समझाते हुए कहा कि साल 2011 से पहले मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादन, मैन्यूफैक्चरिंग उत्पाद और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मैन्यूफैक्चरिंग निर्यात से संबंधित होता था, लेकिन बाद के सालों में इस में काफी गिरावट आयी है।
Published: undefined
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन की रिसर्च के मुताबिक जीडीपी ग्रोथ के लिए 17 अहम आर्थिक बिंदु होते हैं, लेकिन एमसीए-21 डाटाबेस में इन बिंदुओं को शामिल ही नहीं किया गया। अरविंद सुब्रमण्यन ने देश के आर्थिक विकास के लिए बनायी जाने वाली नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक, “भारतीय नीतियों का वाहन एक ऐसे स्पीडोमीटर के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है जो न सिर्फ गलत है बल्कि टूटा हुआ है।“
Published: undefined
गौरतलब है कि अरविंद सुब्रमण्यन ने पिछले साल एक बयान में नोटबंदी को भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका बताया था। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस वक्त नोटबंदी का ऐलान किया था उस समय अरविंद सुब्रमण्यन ही देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार थे।
Published: undefined
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीते दिनों देश के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का एक आंकड़ा पेश किया था। अंग्रेजी अखबार द मिंट में प्रकाशित एक खबर में कहा गया था कि एनएसएसओ ने अपनी रिपोर्ट के एमसीए-21 डाटाबेस में जिन कंपनियों को शामिल किया था उनमें से 38 फीसदी कंपनियां या तो अस्तित्व में ही नहीं था या फिर उन्हें गलत कैटेगरी में डाला गया था। ध्यान रहे कि देश की विकास दर मापने में एमसीए-21 डाटाबेस की अहम भूमिका होती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined