सोमवार को लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी से केंद्र सरकार के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे थे, जिसके बाद सरकार को आनन-फानन में सफाई देनी पड़ी थी। रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों के 5 साल के अधिकतम स्तर पर पहुंचने के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत के नागरिकों, विशेषकर मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। तेल उत्पादक देशों में तेल का उत्पादन कम हुआ है। भारत सरकार जल्द ही इसका कोई हल निकालेगी।” उन्होंने कहा कि जब से अमेरिका ने ईरान के साथ परमाणु समझौते को खत्म किया है, तब से अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई है।
तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक, सोमवार को पेट्रोल पर 33 पैसे और डीजल पर 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल अपने रिकॉर्ड स्तर 76.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल का दाम भी रिकॉर्ड स्तर 67.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर है। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में पेट्रोल 1.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.38 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
Published: undefined
सोमवार से देश के महानगरों में पेट्रोल की नर्इ दरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 79.24 रुपए, चेन्नर्इ में 79.47 रुपए और मुंबर्इ में 84.40 रुपए प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है।
Published: undefined
डीजल की बात करें तो कोलकाता में यह 70.32 रुपये, चेन्नर्इ में 71.59 रुपये और मुंबई में 72.21 रूपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। हालांकि पेट्रोल-डीजल की ये दरें बिक्री या वैट के हिसाब से राज्यों में अलग-अलग होती हैं। रविवार को ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों ने सितंबर 2013 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया था, जबकि डीजल तो काफी पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है।
Published: undefined
सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इस बढ़ोतरी के लिए मोदी सरकार की गलत कर नीति को जिम्मेदार ठहराया है।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर गंभीर चिंता जता चुकी हैं। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से चिंतित हैं। इससे सभी चीजों के दामों पर प्रभाव पड़ेगा। आम जनता, किसान और अन्य लोग भी इससे प्रभावित होंगे।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined