पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें महंगाई भत्ता समेत कई मुद्दों पर फैसला लिया गया। बैठक में महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस फैसले से 49.93 लाख कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनधारियों को सीधा फायदा मिलने वाला है। बता दें कि पहले महंगाई भत्ते की दर 12 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगी। इसके साथ बैठक में कई और भी फैसले लिए गए हैं।
Published: 09 Oct 2019, 3:34 PM IST
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की जानकारी देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना 16,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2019 से दिया जाएगा।
Published: 09 Oct 2019, 3:34 PM IST
इसके अलावा प्रकाश जावेड़कर ने बैठक में लिए गए दूसरे फैसलों की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीओके के विस्थापितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा, “पीओके से विस्थापित हुए 5300 परिवार जो देश के दूसरे हिस्सों में बस गए और फिर जम्मू-कश्मीर में ही लौट गए उन्हें 5.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।”
Published: 09 Oct 2019, 3:34 PM IST
इसके अलावा बैठक में लिए गए एक और फैसला के बारे में प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सालाना दी जाने वाले 6 हजार रुपये की धनराशि के लिए नवंबर तक आधार की जरूरत नहीं पड़ेगी। नवबंर तक आधार की वजह से किसी किसान के पैसे नहीं रुकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इससे किसानों को फसल के लिए राहत मिलेगी और करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
Published: 09 Oct 2019, 3:34 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Oct 2019, 3:34 PM IST