गोरखपुर में मंगलवार को गोरखपुर कमिश्नर कार्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन करने वाले दलित नेता श्रवण कुमार निराला और सीमा गौतम को कई लोगों के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये लोग दलित, पिछड़ा, मुस्लिम, गरीब मजदूर भूमिहीन परिवारों को एक-एक एकड़ जमीन देने की मांग कर रहे थे। इनके खिलाफ शिकायत राजेश कुमार शर्मा नाम के शख्स ने की है ।
Published: undefined
गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को पूरे दिन चले डेरा डालो , घेरा डालो आंदोलन के बाद रात को पुलिस ने अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले पूर्व आईजी और दलित चिंतक एसआर दारापुरी और लेखक डॉ सिद्धार्थ को भी हिरासत में लिया गया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि अम्बेडकर जन मोर्चा पिछले तीन सालों से दलित, पिछड़ा, मुस्लिम गरीब मजदूर भूमिहीन परिवारों की आवाज उठा रही है। इन लोगों की मांग है कि एक-एक एकड़ जमीन दलित, पिछड़ा, मुस्लिम गरीब मजदूर भूमिहीन परिवारों को मिले। इसी आंदोलन के तहत मंगलवार को गोरखपुर कमिश्नर कार्यालय पर डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन’ किया गया था, जिसमें हजारों हजार लोगों ने शिरकत की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined