गोरखपुर सीट से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रामभुआल निषाद ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। राम भुआल निषाद ने कहा, “निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद 50 करोड़ रुपये लेकर बीजेपी का हिस्सा बन गए हैं। संजय निषाद और योगी जी के बीच डील हुई है।”
Published: undefined
रामभुआल निषाद ने आगे कहा कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद को समाज के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है, वह सौदे के लिए लड़ते हैं। एसपी के टिकट पर लड़ रहे रामभुआल पर अब बीजेपी के साथ-साथ निषाद पार्टी पर भी हमलावर हैं। जनसभाओं में वह लगातार निषाद पार्टी को बीजेपी के साथ डील करने और सिर्फ फायदे के लिए राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और कानपुर लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सीट से राम भुआल निषाद को टिकट दिया है।
हाल ही में समाजवादी पार्टी-बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन में शामिल होने वाली निषाद पार्टी ने अब अपने आपको गठबंधन से अलग कर लिया है। इसकी घोषणा करते हुए संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था और कई आरोप लगाए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined