हालात

शिक्षक दिवस पर गूगल ने बनाया डूडल, खास अंदाज में सभी शिक्षकों को किया सम्मान

देश भर में आज ‘टीचर्स डे’ मनाया जा रहा है। 5 सितंबर का दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को ‘टीचर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है। वहीं गूगल ने डूडल बनाकर ‘टीचर्स डे’ को खास अंदाज में शिक्षकों को सम्मान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना महामारी के बीच जब दुनिया भर में स्कूल और कॉलेज बंद है, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर गूगल ने शिक्षकों के सम्मान में शनिवार को डूडल बनाया है।

Published: undefined

गूगल ने आज अपने डूडल में किताब, लैपटॉप, स्केल, फल, बल्ब, स्कूल की घंटी, पेंसिल, मुखौटे, तितली, कलर करने वाले बोर्ड, पृथ्वी और बच्चों को रेखांकित कर शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया है।

Published: undefined

हर साल 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री राधाकृष्णन का जन्म पांच सितंबर 1888 को हुआ था। उन्होंने देश के पहले उपराष्ट्रपति (1952-1962) और देश के दूसरे राष्ट्रपति (1962-1967) के रूप में सेवा की थी। इसके साथ ही वे महान दार्शनिक, बेहतरीन शिक्षक, स्कॉलर और राजनेता थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined