देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है लेकिन अब भी कुछ ऐसे राज्य हैं जहां से अच्छी खबर आ रही है। गोवा के बाद मणिपुर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाला दूसरा राज्य बन गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर दी।
Published: 20 Apr 2020, 1:08 PM IST
मणिपुर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी ट्वीट कर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर कोरोना मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी मरीज ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले गोवा देश का पहला राज्य बना गया था, जहां सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी दी थी।
Published: 20 Apr 2020, 1:08 PM IST
दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इन आकंड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 1553 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 36 लोगों की मौत हो गई।
Published: 20 Apr 2020, 1:08 PM IST
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17265 हो गई है। इनमें 14175 मामले सक्रिय हैं। 2546 लोगों को इलाजे के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, 543 लोग कोरोना की चपेट में आकर अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे के भीतर 1553 नए केस, 36 लोगों की मौत, कुल मरीजों की संख्या 17 हजार के पार
Published: 20 Apr 2020, 1:08 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Apr 2020, 1:08 PM IST