यूपी में हाल ही नौकरी से निकाले गए 25 हजार होमगार्डों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर सभी होमगार्डों को बहाल रखने का आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि अगला आदेश जारी होने तक इनकी सेवाएं जारी रहेंगी।
Published: undefined
गौरतलब है कि योगी सरकार ने बीते दिनों फैसला लिया था कि बजट के अभाव के चलते यूपी में तैनात होमागार्डों की ड्यूटी कम की जाएंगी। सूबे में एडीजी के आदेश के बाद 25 हजार होमगार्ड्स की ड्यूटी को खत्म कर दी गई थी। सरकार के इस फैसल का यूपी के अलग-अलग हिस्सों में होमगार्ड विरोध कर रहे थे। यूपी के मुजफ्फरनगर में दर्जनों होमगार्ड्स हाथों में कटोरा लेकर पहुंचे और भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया था। इन्होंने ही बताया था कि सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है अब इनके पास बच्चे पालने के लिए भीख मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार के 25 हजार होमगार्ड हटाने के फैसले के बाद ‘भीख मांगते’ दिखे जवान, कई जिलों में किया प्रदर्शन
Published: undefined
इससे पहले 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में होमगार्डों की ड्यूटी खत्म करने का फैसला लिया गया था। होमगार्डों की छटनी के पीछे सरकार ने बजट का हवाला दिया था। होमगार्डों को पहले 500 रुपये का रोजाना भत्ता मिलता था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 672 रुपये कर दिया गया था। इससे उत्तर प्रदेश पुलिस के बजट पर असर पड़ रहा था।
Published: undefined
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की सरकार को दिसंबर, 2016 से भत्ता देने और 8 हफ्ते के भीतर इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए भी कहा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्डों को नियमति करने से मना कर दिया था। लोकिन कोर्ट ने कहा कि था कि नियमित काम करने वाले होमगार्डों को कांस्टेबल के सामन न्यूनतम भत्ता मिलना ही चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined