उत्तराखंड के केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आज (शुक्रवार) से यहां के लिए हवाई सेवा भी शुरू कर दी गई है। हेली सेवा शुरू करने के लिए अभी तक डीजीसीए से परमिशन नहीं मिली थी, लेकिन अब डीजीसीए ने इजाजत दे दी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके और उन्हें केदारनाथ धाम तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
Published: undefined
हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद डीजीसीए ने हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी। हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग भी वेबसाइट पर होने लगी है। अगर आप हेली सेवा से केदारनाथ धाम जा रहे हैं तब भी आपको कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा।
Published: undefined
वहीं, देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि हेली सेवा से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को पंजीकरण कर ई-पास जारी किए जाएंगे। कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि अगर कोई यात्री तय समय पर नहीं पहुंचा तो उसकी जगह किसी और पंजीकृत यात्री को पास जारी कर दिया जाएगा।
Published: undefined
कलेक्टर ने बताया कि सड़क के रास्ते से कोई भी श्रद्धालु बिना ई-पास के केदारनाथ नहीं जा सकता। उसे जाने नहीं दिया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल से ई-पास जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में यात्री किसी भी दलाल या भ्रमित करने वाले लोगों के झांसे में न आएं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 अक्तूबर तक देवस्थानम बोर्ड का ई-पास पोर्टल पर बुकिंग फुल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined