रेल यात्रियों के लिए रहत की खबर है। कोरोना महामारी से पहले जो ट्रेनें चलाई जा रही थीं उसे लेकर रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने फिर से रेगुलर ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान किया है। कुछ दिनों के अंदर 1700 से ज्यादा ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जाएंगी।
कोरोना की वजह से रेगुलर ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी। इनकी जगह पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं। लेकिन अब कोरोना बहुत हद तक काबू में है और स्थिति भी काफी सुधर चुकी है, ऐसे में रेल मंत्रालय ने पुरानी ट्रेनों को फिर से चलाने का ऐलान किया है।
Published: 13 Nov 2021, 8:30 AM IST
रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में यह भी साफ किया गया है कि गया है अब फिर प्री कोविड वाले रेट लागू कर दिए गए हैं। मतलब यह कि अभी तक जो स्पेशल ट्रेनों के लिए स्पेशल किराया लिया जा रहा था, अब वो बदल जाएगा और फिर रेगुलर किराया ही अब यात्रियों से लिया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्रियों को ज्यादा भुगतान करना पड़ता था।
इसके अलावा अब जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म होने जा रहा है। अब सिर्फ रिजर्व और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की इजाजत होगी। जनरल क्लॉस वाली टिकट मौजूद नहीं रहने वाली है। साथ ही पहले से बुक हो चुकीं ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा किराया नहीं वसूला जाएगा। साथ ही कोई कोई पैसा वापस भी नहीं होगा।
Published: 13 Nov 2021, 8:30 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Nov 2021, 8:30 AM IST