देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। लेकिन अभी भी देश में हर दिन कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में सभी को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। देश में कब तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है।
Published: 21 Dec 2020, 9:04 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार पिछले चार महीनों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर रही है। मुझे लगता है कि अगले वर्ष जनवरी के महीने में किसी भी सप्ताह में ऐसा समय आ सकता है जब हम भारत के लोगों को पहली वैक्सीन देने की स्थिति में आ जाएं।”
Published: 21 Dec 2020, 9:04 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, “जिन 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 वर्ष से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई
बीमारी है।”
Published: 21 Dec 2020, 9:04 AM IST
भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है। वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता, प्रतिरक्षाजनकता को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा। हमारे रेगुलेटर बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं।”
Published: 21 Dec 2020, 9:04 AM IST
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “कुछ महीनों पहले देश में कोरोना वायरस के 10 लाख सक्रिय मामले थे, अभी देश में करीब 3 लाख सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस के एक करोड़ मामलों में से 95 लाख से ज्यादा मामले ठीक हो चुके हैं। हमारा रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जितनी तकलीफों से हम गुजरे हैं अब वो खत्म होने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इतना बड़ा देश होते हुए दुनिया के दूसरे बड़े देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है
Published: 21 Dec 2020, 9:04 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Dec 2020, 9:04 AM IST