हालात

कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: देश में कोरोना से रिकवरी रेट 28.71 प्रतिशत हुआ, जानें किस राज्य में कितनी मौतें

देश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के बीच एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना पीड़ितों के ठीक होने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत हुई है और कोरोना के 2,958 नये मामले सामने आए हैं। वहीं मरीजों का रिकवरी रेट 28.71 प्रतिशत हो गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत हुई है और कोरोना के 2,958 नये मामले सामने आए हैं। 14,183 मरीजों को अब तक अस्पताल से ईलाज के बाद छुट्टी भी दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक मरीजों का रिकवरी रेट 28.71 प्रतिशत हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 617 लोगों की मौत हुई है जबकि मंगलवार शाम तक मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 583 लोगों की यहां मौत दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की यहां मौत हुई है।

Published: undefined

उधर गुजरात में 368 लोग इस बीमारी से मारे गए हैं, जबकि मंगलवार शाम तक यहां 319 लोगों की मौत हुई थी। वहीं दिल्ली से एक अच्छी खबर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा बीमारी से किसी की भी मौत नही हुई है। यह आंकड़ा पिछले 24 घंटों से 64 पर रुका हुआ है। उधर, पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा पिछले 24 घंटों में 133 से बढ़कर 140 हो गया है।

Published: undefined

इस बीच, मध्य प्रदेश में मौत का आंकड़ा बुधबार सुबह तक 176 हो गया है। राजस्थान में 89, उत्तर प्रदेश में 56, आंध्र प्रदेश में 36, पश्चिम बंगाल में 140, तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 29, पंजाब में 25, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि हिमाचल प्रदेश में दो, चंडीगढ़, असम, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी की वजह कुछ राज्यों द्वारा देर से जारी किये गये आकड़े को बताया था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में मरीजों की संख्या 49 हजार के पार, अब तक 1694 मौतें, जानें टॉप 5 राज्यों में कैसे हैं हालात

(आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined