गोवा में कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस के 14 विधायक सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल के मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस प्रतिनिधित्वमंडल में शामिल विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर आए। पत्र में सरकार बनाने का मौका देने की मांग की गई है। कांग्रेस पार्टी के राज्य में 16 विधायक हैं।
Published: undefined
कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत नवलेकर ने सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में कहा, “हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमें पहले ही मौका दिया जाना चाहिए था। सरकार किस तरह काम कर रही है। सरकार होते हुए भी न के बराबर है। हमारे पास संख्या है, इसलिए हम दावा कर रहे हैं। राज्यपाल कल यानी मंगलवार को यहां होंगी। तब हम उनसे आग्रह करेंगे।
Published: undefined
उन्होंने कहा, “हमने गवर्नर को दो ज्ञापन सौंपे हैं, अनुरोध किया है कि, राज्य को 18 महीने के भीतर चुनाव जैसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए। लोगों ने हमें पांच साल के लिए चुना है। अगर वर्तमान सरकार काम करने में सक्षम नहीं हैं तो हमें मौका दिया जाना चाहिए। हम यह करके दिखाएंगे।”
Published: undefined
इस समय गोवा के मुख्यमंत्री बीमारी की वजह से दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। अग्नाशय संबंधी बीमारी को लेकर डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। 6 सितंबर को अमेरिका में मेडकल जांच कराने के बाद वापस लौटे पर्रिकर को गुरुवार की शाम को गोवा के कैंडोलिम में भर्ती कराया गया था। उन्हें इस साल की शुरूआत में करीब तीन महीने अमेरिका में अग्नाशय संबंधी बीमारी का उपचार किया गया था।
बता दें कि गोवा विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं। इस हिसाब से राज्य में सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है। इस समय बीजेपी सरकार के पास अन्य दलों के समर्थन से 24 सीटें हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी के पास 16 विधायक हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined