हालात

सीएम मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक! गोवा के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर को 14 अक्टूबर को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज किया गया था। जिस दिन एम्स से पर्रिकर को डिस्चार्ज किया गया था, उस दिन अस्पताल के अधिकारी ने कहा था कि पर्रिकर की हालत सुबह बिगड़ गई थी, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया गोव के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं

गोव के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। वे अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी हालत बेहद नाजुक है। इस बात की पुष्टि गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे के बयान से भी हुई है। मीडिया से बात करते हुए गोवा सरकार में मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, “मनोहर पर्रिकर को अग्नाशय कैंसर है, यह तथ्य किसी से छिपा नहीं है। उनको शांति से अपने परिवार के साथ समय बिताने देना चाहिए। गोवा के लोगों की सेवा के बाद अगर वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो किसी को सवाल उठाने की जरूरत नहीं है।”

Published: 28 Oct 2018, 10:43 AM IST

अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर को 14 अक्टूबर को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया था। जिस दिन दिल्ली एम्स से पर्रिकर को डिस्चार्ज किया गया था, उस दिन अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा था, "पर्रिकर की हालत सुबह बिगड़ गई थी और उन्हें इंटेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती करा दिया गया था।" अधिकारी ने कहा, "इसके बाद उन्हें आईसीयू और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।"

Published: 28 Oct 2018, 10:43 AM IST

दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद पर्रिकर को एयर एंबुलेंस से गोवा ले जाया गया था। फिलहाल पर्रिकर अपने घर पर हैं। अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर को इलाज के लिए गोवा से बाहर नहीं ले जाया गया है। ये सारी बातें इस बात की ओर संकेत दे रही हैं की पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक है।

गोवा लाए जाने से पहले मनोहर पर्रिकर करीब 1 महीने तक दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। अमेरिका में इलाज के बाद उन्हें 15 सितंबर को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।

Published: 28 Oct 2018, 10:43 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Oct 2018, 10:43 AM IST