गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को रविवार को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं। एम्स के एक अधिकारी ने कहा, "पर्रिकर की हालत रविवार सुबह बिगड़ गई थी और उन्हें इंटेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती करा दिया गया था।" अधिकारी ने कहा, "इसके बाद उन्हें आईसीयू और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।"
दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से गोवा ले जाया गया । फिलहाल वे गोवा पहुंच गए हैं।
Published: 14 Oct 2018, 1:43 PM IST
मनोहर पर्रिकर करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। अमेरिका में इलाज के बाद उन्हें बीते 15 सितंबर को यहां लाया गया था। उनकी गैर-मौजूदगी में गोवा की सियासत काफी गरमा गई है। शुक्रवार को पर्रिकर ने एम्स में ही अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंत्रालय के बंटवारे और सरकार के कामकाज को लेकर बैठक की थी।
Published: 14 Oct 2018, 1:43 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Oct 2018, 1:43 PM IST