गोवा शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को छात्रों को दोपहिया वाहन चलाकर स्कूल आने से प्रतिबंधित कर दिया। शिक्षा निदेशक संतोष अमोनकर द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, स्कूली छात्रों को दोपहिया वाहनों पर ड्राइविंग करने से रोकने के पीछे छात्रों द्वारा लापरवाही से ड्राइविंग करने को लेकर मिलने वाली शिकायतें हैं। अमोनकर ने अपने आदेश में कहा, "यह सूचित किया गया है कि कई छात्र दो पहिया वाहनों का उपयोग करते हुए और लापरवाह तरीके से सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।"
Published: undefined
अमोनकर ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों से संबंधित अभिभावक शिक्षक संघों के साथ छात्रों द्वारा लापरवाह ड्राइविंग के मुद्दे को हल करने का भी आग्रह किया है, साथ ही उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि कोई भी छात्र स्कूल परिसर में दो पहिया वाहन न चलाए। आदेश में कहा गया है, "पीटीए की बैठक में इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सभी संस्थानों के प्रमुखों को एक बार फिर से सूचित किया गया है और सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी छात्र स्कूलों में दो पहिया वाहन न चलाए।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined