बिहार में मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि पूर्वी चंपारण जिला के मुख्यालय मोतिहारी के एक बालिका आवास गृह से 4 लड़कियों के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हालांकि इसमें से दो लड़कियों को खोज लिया है लेकिन अभी भी दो लड़कियों का पता नहीं चल सका है।
Published: undefined
पूर्वी चंपारण के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को समाज कल्याण विभाग के राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा मोतिहारी में संचालित बालिका गृह की 4 लड़कियां फरार हो गई।
मुफस्सिल थाना के प्रभारी कंचन भास्कर ने मंगलवार को बताया कि बालिका गृह की संचालिका मधु कुमारी की सूचना के बाद पुलिस फरार लड़कियों की तलाश कर रही है। सोमवार की रात एक लड़की को बरियारपुर गांव से और दूसरी को चंद्रहिया गांव से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य फरार दो लड़कियों की खोजबीन जारी है।
Published: undefined
इधर, संचालिका मधु कुमारी ने बताया कि फरार दोनों लड़कियां पश्चिमी चंपारण जिले की हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को बालिका गृह के अधिकांश कर्मचारी अन्य विभागीय कार्य के लिए बाहर गए हुए थे, तभी मौके का लाभ उठाते हुए चारों लड़कियां फरार हो गईं। उन्होंने बताया कि फरार लड़कियें में से एक गर्भवती है।
Published: undefined
गौरतलब है कि बिहार में बालिका गृहों से लड़कियों के भागने की यह कोई नई घटना नहीं हैं।पिछले दिनों मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के बड़े पैमाने पर यौन शोषण का मामला भी उजागर हो चुका है। इस कांड का मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर फिलहाल जेल में बंद है और पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined