बिहार की राजधानी पटना में भयावह होते जा रहे कोरोना वायरस संकट के दौरान दरिंदगी की शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल राजधानी में कोरोना वैक्सीन लगाने का झांसा देकर एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रॉकी और मंटू के रूप में की गई है। उन्हें मालसलामी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376 डी के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Published: undefined
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रॉकी और मोंटू ने पीड़िता को मंगलवार शाम एक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाने के बारे में आश्वस्त किया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित को जमुनापुर क्षेत्र में एक सुनसान घर में ले गए और उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। जब पीड़िता ने प्रतिरोध दिखाया और भागने का प्रयास किया, तो उसके पैर-हाथ बांध दिए और उसके मुंह में रूमाल भी ठूस दिया और एक-एक करके दोनों ने उसका बलात्कार किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Published: undefined
केस के आईओ ने कहा कि बाद में पीड़िता खुद को किसी तरह मुक्त करने में कामयाब रही और अपने घर पहुंची। उसने अपने परिवार के सदस्यों के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन लोगों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। आरोपी जमुनापुर नगर में रहते थे। पुलिस ने आज सुबह उनके संबंधित घरों पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Published: undefined
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। हम उसकी उम्र की भी पुष्टि कर रहे हैं। अगर वह 18 साल से कम उम्र की होगी, तो हम आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट भी लगाएंगे। फिलहाल आरोपी हिरासत में हैं। जल्द उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined