मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर से घिर गए हैं। इस बार उन्होंने पटना में हुए पीएम मोदी के रैली को लेकर दिया है। दरअसल गिरिराज सिंह ने 3 मार्च को पटना में हुई एनडीए की संकल्प रैली को लेकर कहा था कि जो पीएम मोदी की रैली में नहीं आएगा वो देशद्रोही होगा। लेकिन मजेदार बात यह है कि रविवार को हुई इस रैली में वह खुद ही गैरमौजूद रहे। पीएम मोदी की संकल्प रैली में शामिल नहीं होने की पुष्टि उन्होंने खुद अपने ट्वीट से की।
Published: 04 Mar 2019, 1:09 PM IST
उन्होंने ट्वीट करके कहा, “दो दिन पहले नवादा से पटना आने के दौरान मैं अस्वस्थ हो गया था। इस वजह से नरेंद्र मोदी जी की संकल्प रैली में शामिल न हो सका।”
Published: 04 Mar 2019, 1:09 PM IST
वहीं गिरिराज सिंह के इस देशद्रोही बयान को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और सासंद पप्पू यादव ने तंज कसा है। साथ ही उन्होंने पूछा है कि गिरिराज जी कथित देशद्रोही को यह पाकिस्तान भेजते रहे हैं। अब यह कहां का वीजा बनवा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “#देशद्रोही_गिरिराज यह मैं नहीं खुद गिरिराज ने कहा। उन्होंने ही मानदंड तय किया था कि संकल्प रैली में जो नहीं आया, वह देशद्रोही है। तब तो वही सबसे बड़के वाले देशद्रोही हैं न।” उन्होंने आगे कहा, “कथित देशद्रोही को यह पाकिस्तान भेजते रहे हैं। अब यह कहां का वीजा बनवा रहे हैं।”
Published: 04 Mar 2019, 1:09 PM IST
वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की संकल्प रैली को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। लालू यादव ने डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर एनडीए पर शहादत को भुनाने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया है। लालू यादव ने कहा है कि जब एक तरफ शहीद का शव रखा हुआ था, एनडीए की पटना में आयोजित रैली से ठीक पहले वाली शाम ‘गरमा गरम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़ें: तिरंगे में लिपटा था शहीद का शव, नीतीश-मोदी के मंत्री देख रहे थे डांस, शहीद को भूलने पर जेडीयू ने मांगी माफी
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा था कि मोदी जी, बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई। एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए है। बिहारी बहुत जागरूक है वो आपकी लफ्फाजी और जुमलेबाजी में फंसने वाले नहीं है। आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ?”
Published: 04 Mar 2019, 1:09 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Mar 2019, 1:09 PM IST