गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को आज एक और नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन्हें 24 जून की सुबह साढ़े 10 बजे को लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि पुलिस के सामने पेश होने में विफल रहने को जांच में असहयोग माना जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
ट्विटर इंडिया हेड को यह नोटिस इस महीने की शुरुआत में लोनी में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर कथित हमले और दाढ़ी काटने की घटना से संबंधित विभिन्न लोगों द्वारा ट्विटर पोस्ट के संबंध में जारी की गई है। गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को आज यह दूसरा नोटिस भेजा है।
Published: undefined
इससे पहले यूपी पुलिस के पहले नोटिस का जवाब देते हुए ट्विटर इंडिया एमडी मनीष माहेश्वरी ने कहा था कि वह इस मामले की जांच में सहयोग के लिए पूछताछ के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया और कार्रवाई में सहयोग देने से बचने का पुलिस ने आरोप लगाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined