देश में बड़ी धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर चारों तरफ उमंग और उत्साह का माहौल है। होली के अवसर पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कमर कस ली है।
पुलिस सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए 44 प्रमुख स्थानों पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग भी की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के यातायात विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है।
Published: undefined
पुलिस ने अपील की है कि होली पर्व को धूमधाम से मनाते हुए यातायात नियमों का पालन करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन न चलाएं और दो पहिया वाहन पर स्टंट/जिग-जैग ड्राइविंग ना करें।
Published: undefined
होली सार्वजनिक स्थान एवं सड़कों पर न मनाएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाही की जाएगी। इसके लिए यातायात विभाग ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस नंबर 9971009001 का प्रयोग कर कोई भी अपनी शिकायत और सुझाव दे सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined