बिहार विधानसभा में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच हुई बहस के बाद उठे विवाद में अब लगता है सुलह हो गई है, क्योंकि मंगलवार को सदन से गायब रहे विजय सिन्हा बुधवार को सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। लेकिन इस दौरान विपक्ष ने अपना हंगामा जारी रखा हुआ है और मुख्यमंत्री से माफी की मांग पर अड़ा हुआ है।
Published: undefined
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा मुख्यमंत्री के साथ हुई बहस के बाद बुधवार को सदन पहुंचे। इसके बादा माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच सुलह हो गई है। हालांकि अध्यक्ष विजय सिन्हा मंगलवार को भी विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन सदन में नहीं आए थे। सूत्रों का कहना है कि देर शाम अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों में सुलह हो गई।
Published: undefined
इसके बाद बुधवार को बिहार विधान सभा के बजट सत्र की कारवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन पहुंचे। इस बीच, विपक्ष ने हंगामा प्रारंभ कर दिया। विपक्ष मुख्यमंत्री के सदन में आकर आसान से माफी मांगने की मांग करता रहा। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से शांति तरीके से सदन चलाने की अपील की। करीब 25 मिनट तक हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 बजे दिन तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
Published: undefined
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सफाई में कहा देश में लोकतंत्र की जड़ें इतनी गहरी हैं कि हवा के छोटे-मोटे झोंके उसे हिला नहीं सकते। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की एक कविता भी पढ़ी, जिसमें उन्होंने संदेश दिया कि सबको मिलकर चलना होगा। इसके बावजूद विपक्ष मुख्यमंत्री की माफी की मांग करता रहा। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मामला सदन का है, मुख्यमंत्री को सदन में आकर आसनविजय से माफी मांगनी होगी।
Published: undefined
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखीसराय के एक मामले को बार-बार उठाए जाने को लेकर सदन में ही विधानसभा अध्यक्ष पर भड़क गए थे और उन पर कई तरह के आरोप लगा दिए थे। इस पर अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी सीएम नीतीश को काफी कुछ सुना दिया था और इशारों-इशारों में अधिकारियों द्वारा बात नहीं सुनने का आरोप लगा दिया था। इसके बाद विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को सदन में नहीं आए थे, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined