देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामले के बीच पंजाब सरकार भी सख्त हो गई है। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सोमवार से केवल उन्हें ही पंजाब में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हो या जिनके पास निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट हो। वहीं पड़ोसी राज्यों- हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
इसके अलावा पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों में सिर्फ कंप्लीट वैक्सीनेटिड टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही इजाजत दी जाएगी। छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास लेने का भी विकल्प रहेगा। सीएम अमरिंदर चाहते हैं कि स्पेशल कैंप लगाकर शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दी जाए। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों के लिए दूसरी खुराक को प्राथमिकता से देने के लिए दोनों खुराकों के बीच अंतर कम करने पर जोर दिया है।
इससे पहले पंजाब में शु्क्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए और किसी की भी मौत नहीं हुई। राज्य में कुल मामले 6 लाख के आसपास पहुंच गए हैं। पंजाब में स्कूल फिर से खुलने के बाद कोरोना वायरस जांच तेज कर दी गई है। सरकार ने रोजाना स्कूलों से कम से कम 10 हजार आरटीपीसीआर जांच करने का फैसला लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined